सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर लगाया अबतक का सबसे बड़ा आरोप, शराब माफिया से जदयू और सीएम के फंड में जा रहे 10 हज़ार करोड़ रूपये

SASARAM : बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जनता दल यूनाइटेड और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि शराब माफिया के माध्यम से नीतीश कुमार तथा जदयू के फंड में 10 हज़ार करोड़ रुपए जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपने प्रशासन के माध्यम से बिहार के गांव गांव में शराब माफिया पैदा कर रहे हैं और उस के माध्यम से 10 हज़ार करोड़ का राशि जदयू तथा नीतीश कुमार तक पहुंच रहा है। जो अपने आप में बड़ा घोटाला हैं। 

उन्होंने सासाराम के समाहरणालय के समक्ष भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के गिरफ्तारी के खिलाफ धरना के दौरान उक्त बातें कही। सम्राट चौधरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'गजनी' की तरह हो गए हैं। रह रह कर उनकी मेमोरी लॉस हो जाती है। ऐसे में उन्हें कुर्सी पर बने रहने का अधिकार नहीं है। 

Nsmch
NIHER

सम्राट चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री अपनी ही कही बातों को कई बार भूल जाते हैं। यही कारण है कि उनके गठबंधन के लोग उनके मेमोरी लॉस का फायदा उठाकर गुंडे, बदमाश तथा अपराधी को बढ़ावा दे रहे हैं उन्होंने कहा कि आज बिहार में अपराधी छोड़े जा रहे हैं तथा संत साधु को जेल भेजा जा रहा है। 

बता दें कि सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा के बाद भाजपा के पूर्व विधायक को जेल भेज दिया गया है। जिससे आक्रोशित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर धरना दिया। धरना में भाजपा सांसद छेदी पासवान, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, संतोष कुमार सिंह और जीवन कुमार सहित कई नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट