बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सम्राट अशोक के लघु शिलालेख को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सम्राट अशोक के लघु शिलालेख को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

SASARAM : जिले के चंदन पहाड़ी पर सम्राट अशोक के लघु शिलालेख को अतिक्रमण कर मजार बना दिए जाने के मामले को लेकर आज बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सम्राट चौधरी आज सासाराम पहुंचे और समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। 


धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार सरकार तुष्टीकरण की नीति को अपनाई हुई है। जिसे जल्द से जल्द खत्म करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस इस्लाम की उम्र ही सन 786 ई. से शुरू होती है। वह 2300 साल पुराने शिलालेख को चुनौती दे रही है। 

उन्होंने कहा कि समय रहते अगर जिला प्रशासन सम्राट अशोक के शिलालेख को मुक्त नहीं कराती है तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को एक ज्ञापन भी खुद सौंपा। 

बाद में बताया कि प्रशासन से उन्हें आश्वासन मिला है की त्यौहार का समय है। ऐसे में आने वाले कुछ समय के अंदर इसे मुक्त करा लिया जाए। अन्यथा क्रमबद्ध आंदोलन के लिए वह बाध्य होंगे। धरना में एमएलसी संतोष सिंह के अलावे कई नेता शामिल हुए।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Suggested News