7 से 15 नवंबर तक बक्सर में सनातन संस्कृति समागम का होगा आयोजन, नौ राज्य के मुख्यमंत्री और पांच राज्य के राज्यपाल होंगे शामिल

पटना. 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक भगवान राम की कर्मभूमि बक्सर में सनातन संस्कृति समागम का आयोजन होगा। इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने दी। इसमें बड़े बड़े विद्वान का जुटान होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार के लोक कलाकार भी शिरकत करेंगे।

समागम की तैयारियां माता अहिल्या धाम, अहिरौली में जोरशोर से चल रही हैं। सनातन संस्कृति समागम के मुख्य सलाहकार व स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने बताया कि समागम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संत सम्मेलन के दौरान जहां देश के कई नामचीन संतों की उपस्थिति होगी। 

इस सनातन संस्कृति समागम में 9 राज्यों के मुख्यमंत्री, 2 उपमुख्यमंत्री व पांच राज्यों के राज्यपाल भी इस महायज्ञ में शिरकत करेंगे। साथ ही वैश्विक पटल पर भी छाप छोड़ चुके कई राष्ट्रीय कलाकार भी अपनी कला से समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोहेंगे।