छपरा में ट्रक जब्त करने के बाद बालू माफिया ने थाने पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी हुए जख्मी

CHAPRA : राज्य के अलग अलग जिलों में आये दिन शराब और बालू माफिया छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला बोल देते हैं। इसके मद्देनजर बिहार पुलिस की ओर से मिर्ची स्प्रे मंगाया गया था। ताकि पुलिस अपना बचाव कर सके। हालाँकि शराब और बालू माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं की वे पुलिस पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

ताज़ा मामला छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस ने मंगलवार की देर रात अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़कर थाने लाई थी। इस बात की भनक बालू माफियाओं को लग गयी। जिसके बाद ट्रक को ले जाने पहुंचे बालू माफिया ने थाने पर हमला बोल दिया। 

Nsmch
NIHER

इस हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गये है। वही बालू माफिया ने पुलिस पेट्रोलिंग कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में 2 महिला और 3 पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट