बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बगहा : संदिग्ध परिस्थितियों में भालू की मौत, जांच में जुटे वनकर्मी

बगहा : संदिग्ध परिस्थितियों में भालू की मौत, जांच में जुटे वनकर्मी

BAGAHA : वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व के जंगल में शुक्रवार को एक भालू मृत पाया गया. गश्ती में निकले वनकर्मियों ने वन प्रमंडल-2 के मदनपुर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या 18 के जंगल के बीचोंबीच गुजरी तिरहुत नहर के पानी में तैरते भालू के मरे पड़े होने की सूचना फौरन वरीय अधिकारियों को दी. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वन रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम भीमसिंगवा पुल के समीप मदनपुर वन क्षेत्र में तिरहुत नहर के कैनाल से भालु के शव को बरामद किया. 

घटना की पुष्टि करते हुए चंपारण वन प्रमंडल दो के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि नेपाल से भी बाढ़ के पानी में बहकर भालु का शव आ सकता हैं या फिरवीटीआर के जंगल में भी अधिवास बनाये भालू हो सकता हैं. 


क्योंकि भालू का पसंदीदा भोजन गन्ना होता है. हो सकता हैं भालू गन्ना खाकर खेत से निकला हो और पैर फिसल जाने के कारण तिरहुत नहरमें गिर गया हो. जिससे उसकी मौत हो गयी. 

हालांकि डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि भालू की मौत के कारणों का ख़ुलासापोस्टमार्टम आने  के बाद ही मालूम चलेगा. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News