कटिहार- बिहार के पहले चरण के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. वहीं बिहार में पक्ष विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
राज्य सभा सांसद संजय झा ने कटिहार में एक प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास प्रधानमंत्री बनने वाला कोई चेहरा हीं नहीं है .
पूर्व मंत्री और सांसद संजय झा ने कहा कि पूर्णिया में हवाईअड्डा को लेकर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.उन्होंने कहा कि बस कुछ जमीन अधिग्रहण का मामला है वह भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा की बिहार के साथ कटिहार में बाढ़ की समस्या भी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा,कटिहार में बिहार के पहले नदी को जोड़ने वाले परियोजना को सेक्शन कर दिया गया है. अब कटिहार के लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी.
रिपोर्ट-श्याम कुमार सिंह