नहीं रहे बिहार के जाने-माने कलाकार संजय कुमार संजु, रंगकर्मियों में शोक की लहर

PATNA : दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के वरीय कलाकार संजय कुमार संजु का आज निधन निधन हो गया। पटना के एक निजी नर्सिग होम में उन्होंने अंतिम सांसे ली। 


SANJAY-KUMAR-SANJU-RENOWNED-ARTIST-OF-BIHAR-IS-A-SOURCE-OF-GRIEF3.jpg

संजु को पेशाब में दिक्कत होने के बाद पटना के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। इधर उनके निधन की खबर मिलते ही पटना के रंगकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। बिहार के वरिष्ठ कलाकारो और बुद्धिजीवियों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। 

SANJAY-KUMAR-SANJU-RENOWNED-ARTIST-OF-BIHAR-IS-A-SOURCE-OF-GRIEF2.jpg

वहीं संजय के निधन की खबर मिलते ही परम्परा फाउंडेशन के संस्थापक अशोक कुमार समेत कई वरिष्ठ कलाकार उन्हें श्रद्धांजली देने नर्सिंग होम पहुंचे। संजय कुमार परिजनों ने बताया कि कल बुधवार को पटना के बांस घाट उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।