बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में संकल्प महासम्मेलन... युवा समाजसेवी ने दिखाई ताकत, पूर्वी चंपारण-शिवहर से रही जबरदस्त उपस्थिति

पटना में संकल्प महासम्मेलन... युवा समाजसेवी ने दिखाई ताकत, पूर्वी चंपारण-शिवहर से रही जबरदस्त उपस्थिति

PATNA: लोकसभा चुनाव से पहले जातीय क्षत्रप अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं. राजधानी में हर सप्ताह कोई-कोई बड़ा आयोजन हो रहा है. सोमवार को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में पूर्व सांसद रामा सिंह की तरफ से बड़ा आयोजन किया गया. राजपूत समाज से आने वाले पूर्व सांसद रामा सिंह ने समाज को सावधान किया है. उनका नारा है...समाज नहीं बिकने दूंगा. संकल्प महासम्मेलन में पूर्वी चंपारण और शिवहर से भी बड़ी संख्या में लोग मिलर स्कूल ग्राउंड पहुंचे थे. युवा समाजसेवी  नीरज सिंह का संकल्प महासम्मेलन में जबरदस्त उपस्थिति देखी गई.

युवा समाजसेवी ने दिखाई ताकत !

"रामा विचार मंच" द्वारा राजधानी के मिलर हाईस्कूल मैदान में सोमवार को संकल्प महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. रामा विचार मंच के संस्थापक वैशाली के पूर्व सांसद रामाकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह इस कार्यक्रम के अगुआ थे. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. इस कार्यक्रम के लिए पूर्वी चंपारण और शिवहर से सैकड़ों गाड़ियां पटना पहुंची थी. युवा समाजसेवी नीरज सिंह की तरफ से बड़ी संख्या में लोगों को पटना लाया गया था. नीरज सिंह का संकल्प महासम्मेलन में जबरदस्त उपस्थिति देखी गई. ये शिवहर जिले से आते हैं. शिवहर और पूर्वी चंपारण में इका व्यवसाय है. ये शिवहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे. वहीं मोतिहारी से क्षत्रिय महासभा से जुड़े नेता सुनील सिंह भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे. 

पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा कि "सामाजिक एकता, सौहार्द्र का संकल्प के साथ-साथ सत्ता व राजनीति में समुचित भागीदारी को लेकर संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, यह सराहनीय ही नहीं आज के राजनीतिक परिदृश्य में उचित कदम है। उन्होंने कहा कि वो समाज को कभी नहीं बेचेंगे। पूर्व सांसद रामा सिंह ने यह संकल्प महासम्मेलन दलीय स्तर से हटकर सामाजिक एकता- सौहार्द्र के ताने-बाने के अलावे समाज की सत्ता व राजनीति में उचित हिस्सेदारी को लेकर बुलाई गयी है। समाज व राजनीति में ऐसे बुनियादी व ज्वलंत मुद्दों पर आज के दौर में विचार-विमर्श की आवश्यकता थी। इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प महासम्मेलन आहूत किया गया है जो प्रसंशनीय है। यह आज के समय की जरूरत है ।  

Suggested News