सारण पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात बिट्टू सिंह को किया गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

CHAPRA : छपरा में गरखा पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी बिट्टू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू  2019 के चर्चित दारोगा सिपाही हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल था और फिलहाल फरार चल रहा था। जिस पर सरकार ने 50000 का इनाम घोषित किया था।

 

फरार रहते हुए बिट्टू ने अपने गैंग के जरिए बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद एसपी संतोष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस बिट्टू की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 

इसी दौरान बिट्टू गरखा के मैया के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने चार साथियों के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने जाते वक्त पकड़ा गया। जिसके पास से एक पिस्टल दो देसी पिस्तौल और गोलियों के साथ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। बिट्टू कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद सारण पुलिस ने राहत की सांस ली है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट