साथ जीने मरने की कसमें खाकर प्रेमी ने प्रेमिका से रचाई शादी, फिर गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

BETTIAH : जिले में साथ जीने मरने की कसमें खानेवाले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल प्रेमी सदरे आलम साल भर पहले अपने प्यार के परवान चढ़ने के बाद अपनी प्रेमिका रुबीना खातुन से निकाह किया था। निकाह के कुछ महीने बाद ही वह नशे का आदी हो गया।
आज नशा करने के लिये जब पत्नी से रुपया मांगा तो पत्नी नही दे रही थी। जिसको लेकर पति पत्नी में झड़प हो गयी। इसी कड़ी में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दियाl मामला प•चम्पारण जिला के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बासटा गांव का है।
घटना के सम्बन्ध में पड़ोसी अतिउल्लाह मियां ने बताया कि सदरे आलम मियां नशा करता है और नशा के लिए अपनी पत्नी से पैसा मांग कर रहा था जिस पर उसकी पत्नी रुबीना खातून ने विरोध की तो उसे मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट