फिर आ रहा है SCAM, इस बार दिखेगी देश की सबसे बड़े स्टांप पेपर घोटाले की कहानी, पहला टीजर जारी

DESK : दो साल पहले सोनी लीव पर रिलीज स्कैम 1992 को सबसे कामयाब वेब सीरीज माना जाता है। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जानेवाले हर्षद मेहती की जिंदगी पर आधारित इस सीरीज को बड़ी सफलता मिली थी। सीरीज में प्रतीक गांधी ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। अब बारी स्कैम के दूसरे सीजन की है। जिसका पहला टीजर निर्देशक हंसल मेहता ने रिलीज किया है। 

अब्दूल करीम तेलगी की जिंदगी पर होगी स्कैम – 2

इस वीडियो में स्कैम फ्रेंचाजी के दूसरे सीजन के टाइटल की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। मेकर्स ने इस वेब सीरीज का नाम 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' रखा है। साथ ही इस सीरीज के लीड एक्टर के नाम का खुलासा भी कर दिया गया है। हंसल मेहता ने टाइटल अनाउसमेंट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "तेलगी मिल गया है। अब्दुल तेलगी के रूप में बेहद प्रतिभाशाली गगन देव रियार को पेश कर रहे हैं।

स्कैम 2003।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट कर कह रहे हैं कि हमें 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' का बेसब्री से इंतजार है। 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' को अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। इस वेब सीरीज को हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करेंगे। अनुभवी थिएटर आर्टिस्ट गगन देव रियार इस सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी का किरदार निभाएंगे।

इस नॉवेल को किया गया है अडैप्ट

वेब सीरीज 'स्कैम 2003' को पत्रकार संजय सिंह द्वारा लिखित हिंदी किताब 'रिपोर्टर की डायरी' से अडैप्ट किया गया है, जिन्होंने इस घोटाले को समय पर ब्रेक किया था। 'स्कैम 2003' को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।

अब्दुल करीम तेलगी के घोटालों पर आधारित है सीरीज की कहानी
 यह वेब सीरीज कर्नाटक के खानापुर में पैदा हुए एक फ्रूट सेलर अब्दुल करीम तेलगी के जीवन और भारत में सबसे सरल घोटालों में से एक के पीछे मास्टरमाइंड बनने के उनके सफर को दिखाता है। 20 हजार करोड़ का यह घोटाला भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक है। इसमें उसे 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। उस पर 202 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था। कई राज्यों में फैले इस घोटाले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।