पटना में स्कूली छात्रा गायब, पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को उठाया

PATNA : पटनासिटी में एक स्कूली छात्रा को गायब करने का मामला सामने आया है। मामला मालसलामी थाना क्षेत्र की है जहां दो युवको पर एक स्कूली छात्रा को गायब करने का आरोप लगा। दोनो युवक इसी थाना क्षेत्र के नुरदिगंज के रहनेवाले बताए जा रहे है। जहां से इन दोनों युवको को पुलिस ने उठाया है। वहां के लोगो ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग है।
फिलहाल इस बावत जब मालसलामी थानाध्यक्ष से बात की गयी तो उन्होंने बताया की इस तरह का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा कि जिन दो लोगो पर आरोप लगा है। उसको पुलिस ने पकड़ लिया है। उन दोनो आरोपियों से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है कि आखिर छात्रा को कहाँ रखा हुआ है।
फिलहाल जिस लड़की को गायब किया गया है। उसका अभी तक कोई अता पता नही चल पाया है। आपको बताए की गायब हुई लड़की भी इसी थाना क्षेत्र की रहनेवाली बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल हमारी पहली प्राथमिकता लड़की को बरामद करने की होगी। लड़की के परिजन थाना पर पहुँच मामले का आवेदन दिया है।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट