मोतिहारी में मुफ्त राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर एसडीओ ने की कार्रवाई, दुकान का लाइसेंस किया रद्द, दूसरे दुकानदार पर एफआईआर करने का दिया निर्देश

मोतिहारी में मुफ्त राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर एसडीओ ने की

MOTIHARI : मोतिहारी में सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गरीबों को मुफ्त राशन वितरण में गड़बड़ी पर अरेराज एसडीओ ने बड़ी कार्रवाई किया है। पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाकर लाभुकों को राशन नहीं देकर गबन करने के मामले में एक पैक्स अध्यक्ष का जनवितरण दुकान का लाइसेंस रद्द किया है। वही लाभुकों को राशन नही देकर गबन करने के मामले में संग्रामपुर प्रखंड के एक डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए एमओ को FIR करने का निर्देश दिया गया है। एसडीओ के कार्रवाई से गड़बड़ी करने वाले राशन डीलर में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण की बैठक सम्पन्न हुई। एसडीओ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  हरसिद्धि प्रखंड के पानापुर रंजीता पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण दुकानदार के द्वारा जून माह में लाभार्थियों से अंगूठा लगवाकर राशन नही देने को गंभीरता से लेते हुए लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। 

वही संग्रामपुर पूर्वी पंचायत के जनवितरण दुकानदार बालकिशोर कुमार के दुकान जांच में भारी अनियमितता मिलने व राशन गबन करने को लेकर लाइसेंस रद्द करते हुए एमओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। जबकि बैठक में अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत राशन के उठाव वितरण, नए राशन कार्ड के आवेदनों का निष्पादन, केवाईसी आधार सीडिंग, आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान, विक्रेताओं के त्रुटिपूर्ण भंडार एवं अतिरिक्त आवंटन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। 

Nsmch

एसडीओ ने सभी एमओ को अभियान चलाकर अपात्र राशन कार्ड धारियों को चिन्हित करने व  उनसे उठाव किये गए खाद्यान की सरकारी दर पर वसूली करने के निर्देश दिया गया। साथ ही अनुश्रवण समिति के सदस्यों द्वारा उठाये गए मुद्दों के निराकरण हेतु भी आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks