विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों को दिया बड़ा टास्क, वोटरों के लिए करना होगा यह काम

जिला अध्यक्षों एवं केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में बिहार कांग्रेस ने बड़ा टास्क दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने अहम काम दिया.

Bihar Congress
Bihar Congress - फोटो : news4nation

Bihar Congress : बिहार कांग्रेस मुख्यालय  सदाकत आश्रम में शुक्रवार को जिला अध्यक्षों एवं  केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  राजेश राम ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि बिहार के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और ऐसे में हम सबको एकजुट होकर पूरी मजबूती से जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों के अनुरूप बेहतर कार्य करना है। 


इस बैठक के उपरांत हमें क्षेत्र में वोटर पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग के द्वारा जारी निर्देशों में अपने पार्टी के समर्थकों और मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीकरण और सत्यापन सुनिश्चित करना है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि पार्टी द्वारा चिन्हित मजबूत सीटों पर हमें बेहतर चुनाव रणनीति और प्रबंधन के तहत काम करना है। जनता की समस्याओं को मजबूती से विस्तृत फलक पर रखना है और उनका निदान करना है। साथ ही उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों को मतदाता पुनरीक्षण की व्यापक जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा किया।


बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संबोधित करते हुए कहा कि वोटर पुनरीक्षण के नाम पर युवाओं, रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर लोगों, पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और बाढ़ ग्रस्त जनता को मताधिकार से रोकने की चुनाव आयोग की जो कवायद चल रही है उसको प्रत्येक जिले में न्यूनतम करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को कमर कस कर लड़ना होगा। साथ ही उन्होंने पार्टी की नीतियों और सामाजिक न्याय के लड़ाई को तेजी से जमीन पर उतारने की बात भी दोहराई।


इस दौरान कांग्रेस की महत्वाकांक्षी माई बहिन मान योजना और हर घर कांग्रेस का झंडा एवं  चौपाल कार्यक्रम  की भी समीक्षा की गई और इस कार्यक्रम में तेजी लाने को निर्देशित किया गया। 


बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब , अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा , राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सुशील पासी , शाहनवाज आलम, देवेंद्र यादव , पूनम पासवान, तौकीर आलम , चंदन यादव , प्रेमचंद मिश्रा , विजय शंकर दुबे सहित सभी जिला अध्यक्ष एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद  रहे।

रंजीत की रिपोर्ट