ज्ञानव्यापी मस्जिद के समर्थन में एसडीपीआई ने किया प्रदर्शन, कोर्ट से की प्लेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट लागू करने की अपील

KATIHAR : कटिहार में आज एसडीपीआई कटिहार इकाई के बैनर तले ज्ञानव्यापी मस्जिद के समर्थन में कटिहार समाहरणालय गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। 

जिसमे एसडीपीआई के प्रदेश सचिव नसीम अख्तर ने अपनी बात रखते हुए कोर्ट से अपील किया की Place of Worship Act 1991 को लागू करने और ऐसे मामलों को कभी भी सर उठाने का मौका नही दिया जाएं। जिससे देश का माहौल बिगड़े और अमन और शांति भंग हो। 

एसडीपीआई की ओर से मांग कोर्ट से की गई है। साथ ही उन फासिस्ट लोगों को सावधान करते हुए कहा गया की अब देश का मुसलमान किसी भी मस्जिद और इदारे को बाबरी मस्जिद जैसे हाल दुहराने नहीं देगा। इस दौरान एसडीपीआई के दर्जनों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में मौजूद थे।

Nsmch

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट