ARA : भोजपुर जिले में अभी 12 घंटे का समय भी नहीं गुजरा है कि एक और सड़क हादसा हो गया। जहां गुरुवार सुबह विंध्याचल से लौटने के दौरान कार का एक्सीडेंट होने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। वहीं देर शाम भोजपुर के सकड्डी-नासरीगंज मुख्य मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के कोसीहान गांव में गुरुवार दोपहर ट्रक ने सड़क पार कर रहे बच्चे को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चांदी थाना क्षेत्र के कोसीहान गांव निवासी महेश साव का 7 वर्षीय पुत्र पवन कुमार है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक और चालक को पकड़ा। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर कोसीहान गांव के पास शव को रख सड़क जाम कर दिया। तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।
सड़क पार कर था बच्चा
मृतक के पिता महेश साव ने बताया कि गुरुवार दोपहर वह घर से निकलकर सड़क की दूसरी ओर स्थित किराना की दुकान पर सामान खरीदने जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया।
सड़क जाम की सूचना पाकर चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चालक गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने जाम को हटाया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया