DSP ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट...31 डीएसपी-एसडीपीओ को किया गया इधर से उधर, पूरी लिस्ट देखें....

PATNA: बिहार में आज डीएसपी के ट्रांसफऱ-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट जारी की गई है. पहली लिस्ट में 33 डीएसपी का नाम था. अब गृह विभाग की तरफ से तबादले की दूसरी लिस्ट जारी की गई है जिसमें कुल 31 डीएसपी के नाम हैं. इनमें 25 एसडीपीओ हैं, जिन्हें अनुमंडल से हटाकर दूसरी जगह भेजा गया है. सोनपुर के एसडीपीओ रहे अंजनी कुमार को एएसपी एसटीएफ बनाया गया है.
पूरी लिस्ट देखें......