सड़क पर धूल देखकर सीएम नीतीश के चहेते विधायक ने डीएम को लगाया फोन, कहा पानी का छिड़काव करवा दीजिए नहीं तो...

BHAGALPUR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते विधायक गोपाल मंडल हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी कभी गोपाल मंडल बयान सरकार को कटघरे में खडा कर देते है। इसी कड़ी में एक बार फिर गोपाल मंडल ने सुशासन के अधिकारीयों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा की कहलगांव जानेवाली सड़क पर धूल का अम्बार लगा है। 

दरअसल कल विधायक गोपाल मंडल कहलगांव की ओर गए थे। इसी बीच उन्होंने रास्ते में घूल देखकर जिले के डीएम को फोन लगा दिया। डीएम से विधायक गोपाल मंडल ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि कम से कम सड़क पर पानी छिड़काव करवा दीजिए। 

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लौटने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और सड़कों के बारे में समस्या सुनाने लगे। विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि जल्द ही समस्या का निदान हो जायेगा। जिला अधिकारी पानी छिडकाव की   व्यवस्था नहीं करते है तो वह खुद विधायक होकर धरना पर बैठ जाएंगे।

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट