बिहटा के NSIT में "बिहार स्टार्टअप नीति और उद्यमी विकास कार्यक्रम" पर सेमिनार का हुआ आयोजन, रजिस्ट्रार कृष्णा मुरारी सहित कई वक्ताओं ने रखे विचार

बिहटा के NSIT में "बिहार स्टार्टअप नीति और उद्यमी विकास कार्

PATNA : नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सभागार में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत "बिहार स्टार्टअप नीति और उद्यमी विकास कार्यक्रम" पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इनक्यूबेशन सेंटर आईआईटी पटना और जीरो लैब के सहयोग से इस सेमिनार का आयोजन हुआ। 

इस सेमीनार में नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीँ कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता विकास के प्रति जागरूक करना था। 

इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के रजिस्ट्रार कृष्णा मुरारी, वित् रजिस्ट्रार -पवन कुमार, डीन जे दलाई, और  जीरो लैब बिहार से मिस दीप्ति आनंद,आईआईटी पटना से प्रियेश कुमार और महिला उद्यमी मिस ऋचा वात्स्यायन उपस्थित थे।