कटिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी : कमरे में मिली महिला और उसके बेटे-बेटियों की खून से सनी लाश, जानें कौन है हत्यारा

कटिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी : कमरे में मिली महिला और उसके बेटे-बेटियों की खून से सनी लाश, जानें कौन है हत्यारा

KATIHAR : कटिहार में दिल को दहला देने वाली घटना घटी है .यहां मानवता को भी शर्मसार करने वाली घटना घटी है, पांच साल के अबोध को भी अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है. वारदात कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शीहपुर गांव का है, जहां अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर तीन लोगों की हत्या कर दी है. पूरे इलाके में इस ट्रिपल मर्डर से सनसनी मचा हुआ है. 

ग्रामीणों ने घटना के बारे में बताया कि अज्ञात अपराधियों नें  मां, बेटा और बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. मोहर्रम के बाद लाठी का खेल देखने के लिए मृतका का पति फिरोज अख्तर घर से बाहर गया था.उनकी पत्नी सदफ जरीन , सात साल की बेटी फया फिरोज और उनकी दूसरी पत्नी का पांच साल का बेटा फैजान फिरोज   घर की एक ही कमरे में सोए हुए थे.  इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया . मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है पति

 महिला का पति फिरोज दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है, फिलहाल वो कटिहार आया हुआ है, लेकिन घटना के समय घर पर नहीं था. उसकी पत्नी सफद जरीन अपने दो बच्चों के साथ घर में सोई थी. इसी दौरान अपराधी आ धमके और फिर सोई अवस्थता में मां, बेटे, बेटी के शरीर पर किरासन तेल छिड़क डाला. किरासन तेल छिड़कने से सभी की नींद खुल गयी और इससे पहले तीनों कोई शोर मचा पाते कि अपराधियों ने तीनों का गला रेत दिया.

हत्या के कारण का पता नहीं

 इस मामले में बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से ज्वलनशील किरासन तेल और कत्ल में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया. वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया इसकी तफ्तीश चल रही है. हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं

 डीएसपी प्रेमनाथ ने बताया कि मृतका सदफ जरीन के शरीर से मिट्टी तेल का गंध आ रहा था और मृतका को पहले जला कर मारने का प्रयास किया गया, हो सकता है बाद में बच्चों के जगने के कारण उनकी भी हत्या कर दी गई हो. उन्होंने बताया कि घटना रात दस से एक बजे के बीच का है. 

डीएसपी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं.उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्दी हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा.शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद  निराज  आलम ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग की है.


Find Us on Facebook

Trending News