छपरा में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर की आगजनी

छपरा में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर की आगजनी

CHAPRA : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया एवं उधमा गांव के बीच हाइवे किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव की शिनाख्त ब्रह्मपुर नई बस्ती निवासी मुक्ति राय के पुत्र जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। 

इस संबंध में मृतक के बड़े भाई पिंटू कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई जय प्रकाश सिंह दस बजे घर से बाहर निकला था और 12 बजे के आसपास हाइवे किनारे से उसका शव बरामद किया गया है। समाचार लिखे जाने तक युवक की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ था। 

शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। साथ ही परिजनों को सूचना देकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 

वहीँ परिजनों ने शव मिलने के बाद भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के पास शव रखकर छपरा सिवान मुख्य मार्ग को किया जाम कर दिया। साथ ही बीच सड़क पर आगजनी किया। जिससे काफी देर तक सड़क पर वाहनों का आवागन बाधित रहा। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News