छपरा में बैंक कर्मी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, रंगरेलियां मनाने के लिए की हत्या

CHHAPRA: बिहार में अक्सर प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आता रहता है। ताजा मामला छपरा का है। जहां पुलिस ने पिछले दिनों हुए बंधन बैंक कर्मी की हत्या का खुलासा कर दिया है। साथ ही पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि बैंक कर्मी की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी।

दरअसल, सारण जिले से इस वक्त एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला ने प्रेम प्रसंग में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।


Nsmch

मामले की जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि सोमवार 24 जुलाई को जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव के पास बाइक सवार युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान तरैया के उसरी चांदपुरा निवासी कुणाल सिंह के रूप में हुई थी। जो आरा में बंधन बैक में काम करता था। युवक की हत्या के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया

वहीं पुलिसिया जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी का किसी से अवैध संबंध था। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साज़िश रची। जिसके तहत बाहर से दो शूटरों को बुलाकर मृतक की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना को अंजाम देने वाले शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।