बेतिया में सात दिवसीय भागवत कथा की हुई शुरुआत, कथावाचक ने देशवासियों से सनातनी बनने का किया आग्रह

PATNA: सावन माह में पश्चिम चम्पारण के लौरिया थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वरनाथ शिव मंदिर मे सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा की शुरूआत आज यानी बुधवार से 29अगस्त तक किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त शिव मंदिर में पहुंचे। 

बता दें कि कथा कि आज विधिवत शुरुआत कुवारी कन्याओं और राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कथावाचक राधास्वरुपा राधा किशोरी द्वारा जलयात्रा निकाल प्रारंभ किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कुवारी कन्याओं, महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। 

इस जलयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि भारत में सनातन धर्म को आगे लाना है। सनातनी बनना है । देश मे एक बार फिर से राम राज्य लाना है। सभी सनातनी बने मैं इस यज्ञ के माध्यम से लोगों से आवाहन करती हूं। 

Nsmch

उन्होंने कहा कि, सनातन धर्म का विकास करना है। यज्ञ से सभी सनातन धर्म के लोग स्वच्छ और शुद्ध होते हैं। जो लोग सनातन धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म की ओर जाने के लिए मुख मोड़ रहे हैं। उनसे समझा बूझकर अपने सनातन धर्म में लाने की जरूरत है इसके लिए रामराज की जरूरत है।