बिहार के सात विधान पार्षदों ने ली शपथ, राजद के कारी सोहैब उर्दू में तो भाजपा के हरी सहनी ने मैथिली में लिया ओथ
 
                    पटना. हाल ही में बिहार विधान परिषद का चुनाव जीते सात एमएलसी ने आज शपथ ली है। इनमें राजद के तीन, भाजपा के दो और जदयू के दो एमएलसी ने शपथ ग्रहण की है। राजद एमएलसी मो. कारी सोहैब उर्दू में तो भाजपा एमएलसी हरी सहनी ने मैथिली में पद की शपथ ली है। बाकि पांच ने हिंदी में शपथ ली है।
नये सात विधान पर्षदों में राजद से मुन्नी देवी, मो. कारी सोहैब और अशोक कुमार पांडेय है, जबकि जदयू से अफाक अहमद खां और रविंद्र सिंह एवं भाजपा से अनिल कुमार और हरी सहनी है। शपथ लेने वाले पार्षदों को बिहार विधान परिषद की कार्य संचालन नियमावली, डायरी, आवास आवंटन पत्र एवं बिहार विधान परिषद की समिति में मनोनयन से संबंधित पत्र भी भेट की गई।
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 7 नव निर्वाचित सदस्यों अनिल कुमार, अफाक अहमद खां, अशोक कुमार पान्डेय, मुन्नी देवी, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मो. सोहैब एवं हरी सहनी को शपथ दिलायी गई है।
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, उप नेता सत्तारूढ़ दल नवल किशोर यादव सहित कई पार्षदों, भूतपूर्व सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    