बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शाहीन बाग मामला : कोर्ट के तल्ख टिप्पणी के बाद भी प्रदर्शकारियों के तेवर कायम,कहा-बिना बातचीत प्रदर्शन रहेगा जारी

शाहीन बाग मामला : कोर्ट के तल्ख टिप्पणी के बाद भी प्रदर्शकारियों के तेवर कायम,कहा-बिना बातचीत प्रदर्शन रहेगा जारी

News4nation desk : सुप्रीम कोर्ट में आज शाहीन बाग प्रदर्शन मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि लोकतंत्र लोगों की अभिव्यक्ति से ही चलता है लेकिन इसकी एक सीमा है। यदि हर कोई रोड ब्लॉक करने लगा तो ऐसा कैसे चलेगा। 

इधर कोर्ट के इस टिप्पणी के बाद भी प्रदर्शनकारियों के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शकारियों का कहना है कि बिना बातचीत उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। 

बता दें कोर्ट ने इस मामले को निपटाने के लिए संजय हेगडे औरसाधना रामचंद्रन को प्रदर्शकारियों से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी है।उन्हें प्रदर्शनकारियों से बात करके प्रदर्शनस्थल बदलने के लिए मनाने को कहा है। 

अदालत ने दोनों वकीलों से कहा है कि यदि वह चाहें तो वजाहत हबीबुल्ला को अपने साथ ले सकते हैं।आज की सुनवाई में कोई फैसला नहीं निकला। अब अगली सुनवाई सोमवार 24 फरवरी को होगी।


Suggested News