बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बोले पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, कहा-सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी

लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बोले पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, कहा-सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी

PURNEA : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन आज पूर्णिया पहुंचे। जहाँ उन्होंने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीएए  कानून लागू हो गया है। इसकी अधिसूचना कल ही जारी कर दी गयी है। 

लेकिन कुछ लोग सीएए कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। जबकि सीएए कानून किसी का नागरिकता लेने वाला कानून नहीं है। बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर विदेश में सताए गए लोगों को भारत की सरकार अब नागरिकता देगी। 

शाहनवाज हुसैन ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश से लौट आए हैं। वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक भी हो चुकी है। बस सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान बाकी है जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट 

Suggested News