भागलपुर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन में है महाफुट, भाजपा-जदयू का अब फिर से...

BHAGALPUR: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे। जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा भागलपुर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। यहां से राजधानी का ठहराव शुरू होने वाला है और कई अच्छी ट्रेन है यहां से शुरू हो रही है। जिसके टिकट बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है। पहला टिकट मैंने आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर लिया है।
वहीं विपक्ष का कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सौगात भागलपुर शहरवासियों को नरेंद्र मोदी ने दिया है ना किसी और के कारण हुआ है। केडिट लेने के लिए कई लोगों का होड़ लग गई है। वहीं रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को ऐसा विवादित बयान नहीं देना चाहिए। यह कहीं से सही नहीं है। बीजेपी का विरोध करते करते अब राजद-जदयू रामचरित मानस का विरोध करने लगे हैं, यह किसी भी रुप में स्वीकार नहीं हैं।
बीते दिन बिहार के झंझारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली थी। इस दौरान गृहमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश पर सॉफ्ट दिखे। उन्होंने हर रैली की तरह नीतीश कुमार पर कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी। जिसे लेकर बिहार का सियासी पारा हाई है। अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल होंगे।
वहीं जब यह सवाल शाहनवाज हुसैन से किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन में महाफुट है। जदयू और राजद की जोड़ी बेमेल जोड़ी है। जदयू और भाजपा का फिर से कोई जुड़ाव होने वाला नहीं है।