बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का संस्कृत शिक्षा व्यवस्था को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, बिहार में कुछ स्कूल सिर्फ फॉर्म भरने के लिए बनाए गए हैं

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का संस्कृत शिक्षा व्यवस्था को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, बिहार में कुछ स्कूल सिर्फ फॉर्म भरने के लिए बनाए गए हैं

पटना-संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद भोला यादव ने संस्कृत शिक्षा व्यवस्था को लेकर चौंकाने वाले सच्चाई बतआं हैं. भोला यादव ने कहा कि अध्यक्ष पद बनने के बाद उन्होंने पाया कि कुछ स्कूलों का संचालन सिर्फ़ काग़ज़ों पर हो रहा है. कुछ विद्यालयों को छोड़कर दें तो कई विद्योलयों में सिर्फ़ फॉर्म भरने का  काम हो रहा है.

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि स्कूलों में फ़ॉर्म भरने की प्रथा चली आ रही है, उसे ख़त्म करना है. उन्होनें कहा कि संस्कृत से संस्कार जुड़े हैं, संस्कार ही नहीं बचेगा तो आगे कैसे बढ़ेंगे. उन्होंनें कहा कि  उनकी कोशिश है जर्जर हो चुके भवनों को ठीक कराया जाएगा.

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि संस्कृत शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी और छात्रों को हो रही कठिनाइयों को दूर करने का  निर्देश दिया गया है.

भोला यादव ने कहा कि सरकार अगर कोशिश करेगी तो जरूर देव भाषा संस्कृत फिर से पुरानी प्रतीष्ठा पा सकेगा.देव लिपि संस्कृत भाषा एवं उससे जुड़े स्कूलों की स्थिति सुधारने के लिए बोर्ड अब पहल कर रही है,पर अभी संस्कृत स्कूलों की स्थिति काफी खराब है. भोला यादव कि एक समय ऐसा था,जब संस्कृत शिक्षा बोर्ड से जुड़े स्कूलों में संस्कृत पढ़ने के लिए छात्रों की संख्या दो लाख से ऊपर हुआ करती थी, लेकिन वर्तमान में यह संख्या घटकर मात्र 18 हजार रह गई है। इसमे व्यापक सुधार की आवश्यकता है. जिसके लिए सरकार के निर्देश पर काम चल रहा है


Suggested News