पटना में दुकानदार का मर्डर, बेखौफ अपराधियों ने सरेआम गोलियों से भूना

पटना. अपराधियों ने पटना पुलिस को एक बार फिर ठेंगा दिखाया है। बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की रात पटना में दुकानदार को सरेआम गोलियों से भून दिया है और मौके से हथियार लहराते फरार हो गये। इस घटना से नाराज लोगों ने दानापुर-मनेर रोड को जाम कर दिया।

बीच बाजार में सरेआम हुई इस कत्ल की वारदात ने पटना पुलिस के होश फाख्त कर दिया है। वारदात पटना के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर बाजार का है। बताया जाता है कि शेरपुर निवासी निराला कुमार शेरपुर बाजार में मोबाइल की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

मंगलवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने निराला को ताबड़तोड़ गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में निराला को इलाज के लिए दानापुर के एक निजी क्लीनिक में ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गयी।

Nsmch

मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने दानापुर-मनेर सड़क को जाम कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मनेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।