बिहार के काशी कहे जानेवाले सोमेश्वरनाथ धाम में कल से होगी श्रावणी मेला की शुरुआत, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

MOTIHARI : बिहार का काशी कहे जानेवाले अरेराज स्थित मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर सावन मास में भक्तों के जलाभिषेक के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। सोमवार की शाम मोतिहारी डीएम व एसपी वैदिक मंत्रोचारण के बीच दो माह चलने वाले श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे।
मंगलवार अहले सुबह से श्रद्धालु पंचमुखी महादेव को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने लगेंगे। इस बार मंदिर प्रबंधन, अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत ने श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा देने को लेकर कमर कस कर तैयारी किया है। भक्तों के लिए दूधिया प्रकाश से शिव नगरी को चकाचक किया गया है। वही पूरे मंदिर परिसर में भक्तों को धूप बरसात से बचाव के लिए ब्रेकेटिंग को आधुनिक सुविधा से लैस किया गया है। मुख्य सड़क के लेकर पड़ाव स्थल की बेहतर साफ सफाई,शुद्ध पेयजल ,फॉगिंग की व्यवस्था किया गया है। वही सुरक्षा की इतनी मुकमल व्यवस्था किया गया है कि परिंदा भी पर नही मार सकते।
मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने बताया कि शिव के पावन मास सावन में जलाभिषेक के आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधा को ध्यान में रखकर तैयारी किया गया है। इस बार भक्तों के धूप वर्षा से बचाव को लेकर आधुनिक सुविधा से लैस शेड का निर्माण किया गया है। भीड़ को देखते हुए इस बार सावन मास में सोमवार शुक्रवार व त्रयोदशी को रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग नही किया जाएगा। वही बाकी दिन रुद्राभिषेक व श्रृंगार के लिए अभी से बुकिंग शुरू कर दिया गया है। इस बार विशेष प्रसाद में सिद्ध किया गया रुद्राक्ष का माला के साथ प्रसाद की व्यवस्था किया गया है.जो भक्त पोस्ट आफिस के माध्यम से देश के किसी कोने से मंगवा सकते है।
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा को लेकर 250 पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल के साथ साथ अनुमंडल के सभी थाना पुलिस को लगाया गया है। ड्रॉप फिक्स गेट, मंदिर परिसर सहित नियंत्रण कक्ष के अलावे चिन्हित स्थलों पर दण्डाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। वही गश्ती दल के अलावा सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी मेला क्षेत्र पर कड़ी नजर रखेंगे। पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी से निगहबानी की जाएगी। जबकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर दोपहिया ,चारपहिया सहित सभी वाहन पर प्रतिबंधित रहेगा।
मेला में भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर महाबली चौक, तिलावे पुल, दही बाजार के पास फिक्स गेट व बरवा हनुमान मंदिर,एसडीओ आवास के सामने ,पर्यटन भवन के सामने,हरदिया चौक,बहादुरपुर मोड़ के पास सहित स्थलों पर ड्रॉप गेट लगाया गया है। वही चिन्हित 39 स्थलों पर दण्डाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती किया गया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट