HAJIPUR : आगामी 22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। जिसमें पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ को जल चढ़ाने के लिए पहलेजा घाट से जल लेकर कांवरियों का पहला जत्था रवाना हो गया है। शनिवार की रात कांवरियों का यह जत्था वैशाली की सीमा पारकर मुजफ्फरपुर की सीमा में प्रवेश करेंगे।
शुक्रवार को पहलेजा जाने से पहले सुबह में कांवरियों का जत्था गेरुआ वस्त्र धारण कर कंधे पर कांवर और हाथों में कलश लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंच बाबा का आशीर्वाद लिए।
कांवरियों के लिए घाट पर पहली बार लॉकर की सुविधा
श्रावणी मेला में पहली बार गंगा स्नान के समय घाट पर लॉकर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इस बार सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी भीड़ की निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का सर्वर एआई तकनीक से जोड़ा जाएगा, ताकि भीड़ नियंत्रण के लिए उपाय तुरंत किया जा सके।.
सैंकड़ों शिविर लगाएगा स्वास्थ्य विभाग
22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहेगा। इस दौरान सैकड़ों शिविरों में आपातकाल से लेकर सामान्य अवस्था वाली चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रहेगी।