बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़हिया में सिग्नल रूम में तालाबंदी को लेकर रेल प्रशासन की कार्रवाई, 5 नामजद और 600 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बड़हिया में सिग्नल रूम में तालाबंदी को लेकर रेल प्रशासन की कार्रवाई, 5 नामजद और 600 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Lakhisarai : दानापुर रेलमंडल के कियूल मोकामा रेल खण्ड के बीच बड़हिया स्टेशन पर  ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया रेल संघर्ष समिति द्वारा रविवार को  किये गए आंदोलन में पैनल बन्द कर अप एवं डाउन लाइन में परिचालन 8 घंटे तक बाधित कर दिया गया था। इस मामले को लेकर कियूल रेल थाना में स्टेशन प्रबंधक के लिखित आवेदन पर पांच नामजद सहित 600 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

 दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बड़हिया प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों ने ट्रेन के ठहराव की माँग को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बड़हिया स्टेशन पर 10 बजे पहुंच कर धरना प्रदर्शन चालू कर दिया। उंसके बाद 11 बजकर 40 मिनट पर बड़हिया रेल संघर्ष समिति के नेतृत्व कर्ता संजीव कुमार एवं उनके साथ श्यामनंदन सिंह,हरिवंश राम, अमित शंकर ,शिवदानी सिंह द्वारा कर्मियों को बल पूर्वक बाहर निकाल कर पैनल रूम में ताला लगा दिया। जिसके कारण अप एवं डाउन लाइन का परिचालन बाधित हो गया। इस दौरान दानापुर एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सहित कई अधिकारियों के  द्वारा परिचालन प्रारंभ करने के लिए कई बार आंदोलनकारियों को मनाने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद कोई पहल आंदोलनकारी द्वारा नहीं की गई। साढ़े 11 बजे से शाम सात बजे तक बड़हिया में अप और डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहा। इस बीच पैनल के समीप 600 प्रदर्शनकारी लोग हंगामा करते रहे। 

एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता के द्वारा 5 ट्रेनो को 5 अगस्त तक ठहराव दिए जाने के आश्वासन पर शाम 7 बजे परिचालन चालू हो सका। 8 घंटे तक अप एवं डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहने के कारण  रेल थाना कियूल में थाना कांड संख्या 58/21 के तहत 5 नामजद सहित 6 सौ अज्ञात लोगो के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट

Suggested News