घर में हो रही थी बहन की शादी, दूसरी तरफ भाई की बगीचे में फंदे पर लटकी मिली लाश, खुशियों में पसरा मातम

घर में हो रही थी बहन की शादी, दूसरी तरफ भाई की बगीचे में फंदे पर लटकी मिली लाश, खुशियों में पसरा मातम

HAJIPUR :  खबर वैशाली के महुआ से हैं जहां के मधौल गांव में एक 20 वर्षीय युवक सचिन कुमार संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।युवक का शव बगीचे में एक पेड़ से लटका मिला है।परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ में टांग देने का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि कल ही युवक के बहन की शादी थी ऐसे में बहन की शादी के बीच मे ही भाई की मौत हो गई जिससे शादी की खुशी मातम में बदल गया है।बताया जा रहा है कि सचिन हैदराबाद में पेंटर का काम करता था और बहन की शादी के लिए ही वह 5 मई को घर आया था। सचिन के बहन की शादी कल महुआ में हो रही थी। इसी दौरान वह कुछ सामान लाने के लिए घर आया था। लेकिन वापस नहीं लौटा।

बाद में  उसका शव गाछी में लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Find Us on Facebook

Trending News