सीतामढ़ी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चेन स्नैचिंग गिरोह के सरगना समेत 4 को किया गिरफ्तार

 SITAMARHI: बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस के द्वारा लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह के सरगना समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है।  

बता दें कि, जिले में लगातार हो रही चेन स्नेकिंग की घटना से लोग आए दिन शिकार हो रहे थे। जिसको लेकर सीतामढ़ी पुलिस ने स्पेशल टीम बना चेन स्नैचिंग गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 देशी पिस्टल,20 कारतूस, 6 मोबाइल फोन, 3 मोटरसाइकल और 12 हजार रुपए बरामद किए है। सभी की गिरफ्तारी बीते दिन मेहसौल ओपी क्षेत्र में हुए चेन स्नैचिंग की घटना के बाद हुई है।

Nsmch

वहीं जब जांच में मेहसौल ओपी पुलिस ने सीसीटीवी और फ़ोन सर्विलांस के आधार पर कई दिनों से फरार कन्हैया सिंह नामक सरगना सहित उसके तीन अन्य साथियों को बसबरिया, तरियानी, बरियारपुर सहित अन्य जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।