बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में बैठ कर यूक्रेन के सॉफ्टवेयर से बदलता था मोबाइल का IMEI नंबर, साइबर की टीम ने शातिर मोबाइल दुकानदार को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में बैठ कर यूक्रेन के सॉफ्टवेयर से बदलता था मोबाइल का IMEI नंबर, साइबर की टीम ने शातिर मोबाइल दुकानदार को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : अपराधी चाहे जीतना भी शातिर क्यूं ना हो अगर पुलिस उसे पकड़ने को लेकर लक्ष्य निर्धारित कर ले तो फिर अपराधी बच नहीं सकता। इस बात को सही साबित करते हुए मुजफ्फरपुर में साइबर सेल की टीम ने बडी सफलता प्राप्त की है।  मुजफ्फरपुर में यूक्रेन के एक सॉफ्टवेयर से मोबाइल का IMEI नंबर चेंज करने वाले एक शातिर मोबाइल मैकेनिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। ये शातिर बदमाश यूक्रेन के एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी मॉडल के मोबाइल का IMEI नंबर चेंज कर देता था, जो कि गैरकानूनी है. इसमें ज्यादातर चोरी के मोबाइल होते थे, जिसका IMEI नंबर ये चेंज करता था, इससे पुलिस चोरी के मोबाइल को ट्रेस नहीं कर पाती थी. 

ऑपरेशन मुस्कान के दौरान मिला सुुराग

 मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हम सब ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगो के चोरी या खोये मोबाइल को जब्त कर लौटाते हैं, लेकिन इस दौरान देखा गया कि ज्यादातर मोबाइल चाहे वो किसी भी मॉडल का हो, उसका IMEI नंबर सेम रहता था, इसको लेकर एक टीम का गठन किया और जाँच की गई तो इसमें सरैयागंज में द मोबाइल क्लिनिक नाम के दुकान में इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड निकला. जिसे गिरफ्तार किया गया है 

सिटी एसपी में बताया कि आरोपी दुकानदार ने रांची से 7000 में युक्रेन का ये सॉफ्टवेयर पेंन्दुरा ख़रीदा था, जिसके सहारे सभी मोबाइल का imie नंबर चेंज कर देता था, ज्यादातर चोरी के मोबाइल इसके पास आते थे, जिसके imie नंबर चेंज कर दिया जाता था, जिसके बाद मोबाइल ट्रेस नहीं हो पाता था. दुकानदार के पास से एक एक लैपटॉप, 6 मोबाइल, डोंगल, पैनड्राइव सब जब्त किया गया है, इस पूरे जालसजी की पड़ताल जारी है, इसमें जो भी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

REPORT - MANI BHUSHAN SHARMA

Editor's Picks