बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दवा दुकानन्दर से अवैध वसूली करते छह फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी

MOTIHARI : खबर मोतिहारी जिले से है, जहां एक दवा दुकानदार से जांच के नाम पर अवैध वसूली करते छह फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी भी किया जब्त किया है। गिरफ्तार फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर से पुलिस पूछताछ में जुटी है। वहीं पुलिस नाम पता को गोपनीय रखकर सत्यापन में जुटी है। वहीं फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर के गिरफ्तार होने से जिला में हडकम्प मचा हुआ है।

50 हजार की कर रहे थे डिमांड

जानकारी के अनुसार मोतिहारी के पलनवा थाना क्षेत्र बजरंग चौक पर शुक्रवार की शाम बोलेरो पर सवार छह फर्जी  ड्रग इंस्पेक्टर बनकर पहुच दवा की दुकान का जांच करने लगे । दवा दुकान का कागजात सही रहने के बाद भी दुकानदार से 50 हज़ार की डिमांड किया गया । दुकानदार ने जिला के किसी ड्रग अधिकारी से जांच टीम का सत्यापन किया तो किसी टीम के क्षेत्र में होने की अनभिज्ञता जाहिर किया गया ।

इसपर ग्रामीणों के सहयोग से दवा दुकानदार ने बोलेरो गाड़ी से पहुंचे छह फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को पकड़ लिया गया । सूचना पर पहुंची पलनवा थाना पुलिस ने सभी छह फर्जी ड्रग इंपेक्टर को हिरासत में लेकर थाने गयी । पुलिस हिरासत में लिए गए सभी छह फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर का नाम पता सत्यापन में जुटी है। पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

Editor's Picks