बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ताकि ना बिगड़े दिवाली : सरकारी अस्पतालों में बंद रहेगी OPD सेवा, त्योहार के मद्देनजर अलर्ट पर हैं पटना के सभी अस्पताल

ताकि ना बिगड़े दिवाली : सरकारी अस्पतालों में बंद रहेगी OPD सेवा, त्योहार के मद्देनजर अलर्ट पर हैं पटना के सभी अस्पताल

PATNA: दीपावली खुशी, उल्लास और रौशनी का त्योहार है। इस त्योहार को पटाखों के लिए भी जाना जाता है और सभी जोर-शोर से पटाखे खरीदते और फोड़ते हैं। सालभर में पटाखों का सबसे बड़ा कारोबार दीपावली पर ही होता है। हालांकि इसका एक खतरनाक पहलू यह भी है कि पटाखों की चिंगारी यहां-वहां गिरती है, जिससे अग्निकांड होने की संभावना अधिक रहती है। इसी को लेकर पटना के सभी अस्पतालों को विशेष रूप से आज के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी त्योहार के मद्देनजर आज बंद रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ दीपावली को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए टीम तैयार रहे। इसके लिए सरकारी अस्पतालों सहित बड़े प्राइवेट अस्पतालों डॉक्टर, नर्स समेत सभी कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है। एक तरफ जहां ओपीडी सेवा बंद रहेगी, वहीं इमरजेंसी सेवाएं 24 घण्टे खुली रहेंगी। हादसा या अनहोनी किसी को बताकर नहीं होती है, मगर हादसे त्योहारों का रंग फीका ना करें, इसके लिए अपनी तरफ से तैयारी करना आवश्यक होता है।

दीपावली को लेकर जहां सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहेंगे। वहीं शुक्रवार से सभी ओपीडी समय से चालू हो जाएंगे। आज सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं और पीएमसीएच में कंट्रोल रूम बनाया गया है, और यहीं से पूरी व्यवस्था संभाली जाएगी। आपात परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों ने इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं। पीएमसीएच - 0612-2300080, आईजीआईएमएस – 9473191807/ 06122297099, न्यू गार्डनर अस्पताल – 9470003600, सिविल सर्जन – 9470003600, पटना एम्स - 9470702184, 0612- 2451070, एनएमसीएच 0612-2918523।

Suggested News