लखनऊ में सामाजिक संगठन करेगा राष्ट्रीय समानता मोर्चा का गठन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामाजिक संगठनों ने बैठक बैठक की. बैठक में आरक्षण, एसटी एक्ट के माध्यम से सवर्णों के साथ किए जा रहे घोर अन्याय और भेदभाव को रोकने के लिए राष्ट्रीय समानता मोर्चा के गठन पर सहमति बनी.

गोरखपुर से अवधेश मिश्र को मूर्ति का संयोजक नियुक्त किया गया. सह संयोजक राजेश कुमार एक मंत्री को नियुक्त किया गया. सभी दलों में सामान्य और एकजुटता बनाए रखने हेतु एक संयुक्त संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसका संयोजक सेवानिवृत्त इंजीनियर हरेंद्र नाथ पांडे है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा किए जा रहे चौतरफा भेदभाव से पीड़ित छात्र युवा कर्मचारी किसान मजदूर महिलाएं सभी का सम्मान सुरक्षा और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय समानता मोर्चा के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में शतक प्रत्याशी खड़ी कर देंगे, जो सड़क से सदन तक वंचित और पीड़ित की आवाज को उठाएंगे तथा शक्ति संपन्न सभा आयोग का गठन कर पुरजोर मांग उठाएंगे.

Nsmch
NIHER