कटिहार- सिपाही भर्ती परीक्षा में भी सॉल्वर गिरोह का रैकेट हावी होने का खुलासा हुआ है, कटिहार पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को हुए परीक्षा के बाद इस मामले मे सात लोगों को गिरफ्तार किया है,
अनुमंडल डीएसपी अभिजीत कुमार ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि हरिशंकर नायक परीक्षा केंद्र से अभिषेक कुमार के बदले चेतन कुमार को परीक्षा देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था, चेतन पुलिस को चकमा देकर सहायक थाना से फरार हो गया. चेतन के नेटवर्क को खंगालने के दौरान कटिहार पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी. जिसमें पूरा गिरोह का खुलासा हो गया.
दरअसल चेतन जगदीशपुर भागलपुर के रहने वाले हैं और वो भागलपुर के संडीस कंपाउंड में सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल ट्रेनिंग क्लास चलता है, इसी दौरान वो अभ्यर्थियों के संपर्क में आया और बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर सेटर का काम करने लगा.
गुरुवार को जब वह कटिहार में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया था, तब पुलिस को उस पर शक हुआ और धीरे-धीरे पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके अलावा कोढ़ा थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र से भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
कुल मिलाकर सिपाही भर्ती परीक्षा में गिरोह के साथ लोगों की गिरफ्तारी को अच्छा उपलब्धि कहा जा सकता है. गिरफ्तार आरोपी ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह