‘कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है’, ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार’... पटना में नारों से सियासी तकरार

‘कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है’, ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार’... पटना में नारों से सियासी तकरार

पटना. ‘कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है’. ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार’. पटना की दीवारों पर इन दिनों इसी प्रकार की नारेबाजी से सियासी तकरार का नया राजनीतिक खेल देखने को मिल रहा है. शहर की प्रमुख सडकों के किनारे फ्लाईओवर की दीवारें हों या अन्य दीवारें उन पर राजद और भाजपा की ओर से एक दूसरे के खिलाफ जोरदार तंज कसा गया है. दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सियासी आरोप लगाए गए हैं. 

भाजपा ने अपने नारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को निशाना बनाया है. वहीं राजद भी पीछे नहीं है. राजद ने पीएम मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कई प्रकार की नारेबाजी की है. वहीं राजद को गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यक हितैषी पार्टी बताकर भी कई नारे गढ़े गए हैं. 

भाजपा की ओर से दीवारों पर लिखे गए नारों में एक बेहद खासा नारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार को निशाना बनाकर लिखा गया है. ‘कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है’, वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए एक नारा है, ‘डिप्टी सीएम इतना तेजस्वी, पास न कर पाया वो दसवीं’. वहीं इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला गया है और नारे में लिखा है- ‘घमंडिया गठबंधन ना नीति, ना नीयत, ना नेता’. ‘परिवारवाद से बनाना दूरी है, फिर एक बार मोदी जरूरी है’. बिहार की नीतीश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए एक नारा लिखा गया है – ‘दिया न शिक्षा न रोजगार पलटू कुमार को कबतक सहेगा बिहार’. 

नारों से नरेंद्र मोदी सरकार को राजद ने भी निशाना बनाया है. ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार’ लिखकर केंद्र पर हमला किया गया है. ‘मजदूर किसान पर तेज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म’ लिखकर राजद ने अगले लोकसभा चुनाव का भविष्य बताकर बड़ा दावा किया है. वहीं राजद ने अपने दल के लिए भी कुछ खास नारे लिखे हैं जिसमें ‘महिलाओं का बल राष्ट्रीय जनता दल’, ‘गरीबों का बल राष्ट्रीय जनता दल’ है. 

Find Us on Facebook

Trending News