तीन साल पहले प्रेमी संग भागी महिला का जागा पुत्र मोह, अगवा करने पहुंची स्कूल, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

CHAPRA : सारण जिले में तीन साल पहले अपने पति एवं पुत्रों को छोड़कर अपने प्रेमी संग भागी महिला का तीन साल बाद एक बार पुनः पुत्र मोह जागृत हो गया और महिला एक युवक के साथ स्कूल पहुंचकर अपने बेटे को अगवा कर ले जाने का प्रयास करने लगी। जिसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने महिला एवं उसके साथ आए व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 

महिला की पहचान मढ़ौरा बस स्टैंड बिंद टोली निवासी दशरथ मांझी की पत्नी राजमुन्नी देवी के रूप में हुई एवं युवक पटेढा निवासी विकास कुमार बताया जाता है। घटना सारण जिले के मढ़ौरा की बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूल से अपने पुत्र को अगवा करने आई महिला तीन साल पहले अपने पति एवं पुत्रों को छोड़कर अपने प्रेमी संग भाग गई थी। तभी से उसके पुत्रों का पालन पोषण उनके दादा दादी के द्वारा किया जा रहा था। 

Nsmch
NIHER

तीन साल बाद महिला का पुत्र प्रेम अचानक से जागृत हो गया और वह मढ़ौरा नगर क्षेत्र के अंबेडकर रोड़ स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चे को क्लास से निकालकर जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगी। बच्चे ने जब उसका विरोध किया तो बच्चे के मुंह पर रूमाल डालकर उसका मुंह बंद करने लगी महिला को ऐसा करते देख अन्य बच्चे शोर मचाने लगे एवं घटना के संबंध में मुहल्ले में जाकर बताया। जिससे मौहल्ले वासी मौके पर पहुंचे महिला एवं उसके साथ आए व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया एवं पुलिस को सूचना देकर दोनों लोगों को पुलिस को सौंप दिया। 

इस संबंध में महिला की सास लालती देवी ने बताया कि उक्त महिला से उसके बेटे दशरथ मांझी की शादी 2008 में हुई थी। उसे दो बेटा आठ वर्ष के कृष कुमार और छह वर्ष का कर्ण कुमार है। तीन साल पहले महिला घर पति एवं बच्चों को छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद अचानक छोटे बेटे को जबरन ले जाने के लिए आई है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट