बारिश की वजह से बढ़ा सोन नदी का जलस्तर, 28 ट्रक बीच नदी में फंसे, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

SASARAM :  रोहतास जिला के डेहरी में इंद्रपुरी के कटार बालू घाट में सोन नदी में फंसे 28 ट्रकों को निकालने की कवायद शुरू कर दी गयी है। जब सोन नदी में बालू खनन के लिए गए ट्रकों के फंसने की खबर प्रमुखता से चलाई गई। इसके बाद प्रशासन सजग हुए एवं इंद्रपुरी के सोन बराज के तीन फाटक को बंद किया गया। ताकि सोन नदी में पानी का बहाव को कम किया जा सके। 

साथ ही डेहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी दल बल के साथ पहुंची तथा बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। दस से अधिक जेसीबी मशीन लगाए गए एवं बालू से सोन नदी में नया रास्ता बनाया जा रहा है। ताकि सोन नदी के बीच में फंसे बालू के ट्रकों को निकाला जा सके। 

बता दें कि अत्यधिक बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि बालू घाट से बालू निकालने के लिए सोन नदी के पेटी में घुसे लगभग 30 ट्रक फस गए थे। अभी भी 28 ट्रक फंसे हुए हैं। वही जितने भी ट्रक पर सवार ड्राइवर एवं खलासी से पानी बढ़ने की वजह से ट्रक छोड़कर किनारे पर आ गए हैं। C.O. अनामिका कुमारी ने बताया कि जल्द ही सभी ट्रकों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

Nsmch
NIHER

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट