बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपने ही घर में ढेर हो गई साउथ अफ्रीका, भारत के सामने बना दिया अफ्रीका की टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, दहाई का आंकड़ा भी छू सका कोई बल्लेबाज

अपने ही घर में ढेर हो गई साउथ अफ्रीका, भारत के सामने बना दिया अफ्रीका की टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, दहाई का आंकड़ा भी छू सका कोई बल्लेबाज

DESK : साउथ अफ्रीका ने जिस तरह से सेंचुरियन टेस्ट में भारत को सिर्फ तीन दिन में शिकस्त दी थी, उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम की जबरदस्त आलोचना हो रही थी। ऐसे में आज से शुरू हुए केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर दबाव था। लेकिन मैच के शुरू होते ही यह दबाव साउथ अफ्रीकी टीम के सामने आ गया। भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज और मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की पूरी टीम लंच के कुछ देर बाद ही सिर्फ 55 रन पर सिमट गई। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में बनाया यह सबसे छोटा स्कोर है।

छा गए सिराज

मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज बड़े स्कोर बनाने के इरादे से उतरे थे। मगर मियां भाई के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनका यह फैसला तुरंत ही गलत साबित कर दिया. सिराज ने एक के बाद एक विकेट लेना शुरू किया तो अफ्रीकी टीम जरा भी नहीं संभल सकी. सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई।

सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियने और मार्को जानसेन को अपना शिकार बनाया. अफ्रीका ने 15 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर 34 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा था. 

इसके बाद अफ्रीका की पूरी पारी 55 रनों पर ढेर हो गई. मैच में मोहम्मद सिराज का कहर ऐसा था कि अफ्रीकी टीम के लिए वेरियने ने 15 और बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम भारत के खिलाफ इतने कम यानी 55 रनों के स्कोर पर ढेर हुई है. यह शर्मनाक स्कोर भी साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 62 रनों पर समेटा था. यह मैच दिसंबर 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. उस पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 और सिराज ने ही 3 विकेट झटके थे

अफ्रीकी टीम का शर्मनाक स्कोर

टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब नागपुर टेस्ट में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर ढेर हो गई थी. उस मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे।

साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम का अपने घर में भी भारत के खिलाफ यह सबसे छोटा स्कोर ही है. इससे पहले मेजबान अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दिसंबर 2006 में सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब अफ्रीकी टीम जोहानेसबर्ग में 84 रनों पर सिमट गई थी. उस मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे


Editor's Picks