बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शेखपुरा में 2 करोड़ के सोना लूट मामले में एसपी ने किया ऐलान, बदमाशों का चेहरा पहचानने वाले को मिलेगा 50 हज़ार रूपये

शेखपुरा में 2 करोड़ के सोना लूट मामले में एसपी ने किया ऐलान, बदमाशों का चेहरा पहचानने वाले को मिलेगा 50 हज़ार रूपये

SHEKHPURA : शेखपुरा जिले के चर्चित आशिर्वाद गोल्ड लोन बैंक से 18 दिसम्बर को दिनदहाड़े 5 किलो 836 ग्राम गोल्ड और 2 लाख नकदी लूट कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 

लुटेरे का चेहरा पहचानने वाले को शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा के द्वारा 50 हजार नकद इनाम की घोषणा किया। साथ ही पहचान कर्ता का नाम पुर्ण रूप से गुप्त रखे जाने के बात कही है।

अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन हर तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिससे जल्द से जल्द कांड का उदभेदन हो पाए। घटना के बाद शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि जल्द से जल्द काण्ड का उदभेदन कर लिया जाएगा। इस लूटकांड से पुलिस प्रशासन पर से लोगों का विश्वास उठने लगा है।  

बता दें की बिहार के शेखपुरा जिला के बरबीघा में सोमवार की दोपहर लूट की बड़ी घटना हुई। थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया मोड़ के पास स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर 5 लोग मास्क लगाकर घुसे और सोना लूट ले गए। गोल्ड लूट की इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि महज 3 मिनट में ये पूरी वारदात हो रही है। 

शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट 

Suggested News