मोतिहारी में मासिक अपराध गोष्ठी में शामिल हुए एसपी, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

मोतिहारी में मासिक अपराध गोष्ठी में शामिल हुए एसपी, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस कार्यालय स्थित पुलिस सभागार कक्ष में जनवरी माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कान्‍तेश कुमार मिश्र  द्वारा की गयी। एसपी ने क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओ पर थानावार समीक्षा किया। वही सर्किल इंस्पेक्टर सहित थानेदार को सख्त निर्देश दिया गया कि सिर्फ कांडो में 307 जोड़ने व हटाने से काम नही चलेगा। 

चोरी की घटनाओ पर रोक लगाते हुए सफल उदभेदन करे। सभी थानेदार सघन वाहन जांच करे। बाइक पर ट्रिपल लोड, बिना हैमलेट के वाहन चलाने वाले पर करवाई करे। वही बाइक की कागज का सत्यापन करे। ताकि वाहन चोरी पर लगाम लगाया जा सके।कांडो के अनुसंधान व अपराध में कोई लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा।

अपराध गोष्ठी में एएसपी सह एसडीपीओ रक्सौल, एएसपी सह एसडीपीओ चकिया, एसडीपीओ सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), एसडीपीओ सिकरहना, एसडीपीओ पकड़ीदयाल,  एसडीपीओ अरेराज, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी और उत्पाद अधीक्षक भी उपस्थित रहे। मासिक अपराध गोष्ठी में निम्न बिंदुओं पर गहन चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया: अपराध के मुख्य शीर्षों यथा हत्या, लूट, डकैती, इत्यादि में प्रतिवेदित होने वाले कांडों के प्रभावी अनुसंधान और त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। 

गृह भेदन तथा चोरी के कांडों में अपराध उद्भेदन पर बल, इसके निवारण के लिए पैदल और वाहन गश्ती की सुनियोजित योजना, मद्यनिषेध क्रियान्वयन के लिए सघन तलाशी अभियान तथा प्रतिवेदित कांडों में जप्त किए गए शराब के विनष्टीकरण, वाहनों के राज्यसात तथा कांडों के सक्षम न्यायालय में प्रभावी विचारण पर बल वाहन दुर्घटना को रोकने हेतु सभी भेद्य थाना क्षेत्रों में घटना के संरचनात्मक तथा गैर-संरचनात्मक कारणों की सूक्ष्म पड़ताल तथा उसका निवारण, ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना जनित स्थानों पर पुलिस की यातायात नियमों के अनुपालन कराने हेतु अभियान अपराध नियंत्रण और निवारण हेतु सभी थानों को वाहनों की नियमित जांच का निर्देश दिया गया। मासिक अपराध बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्तर पर लंबित वारंट, कुर्की, चरित्र सत्यापन आवेदन, पासपोर्ट सत्यापन आवेदन, इत्यादि के त्वरित निष्पादन हेतु भी निर्देश दिया गया।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News