मोतिहारी में पूर्व बीडीसी हत्याकांड मामले को लेकर एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, वायरल वीडियो की हो रही जाँच

MOTIHARI : मोतिहारी के पीपरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू की हत्या मामले में उनके द्वारा मरने से पहले बनाए गए वीडियो से पूरे जिले में सनसनी फैला हुआ है। साथ ही,वीडियो सामने के आने के बाद चर्चाओ का बाजार खासा गर्म है। उक्त वीडियो में मृतक ने कहा है,कि पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव कभी भी हमारा हत्या करा सकता है। वह मुझे बार-बार धमकी देते हैं कि काह हो बहुत तेज बनल। हमारा पेमेंट नहीं होने देता है। वीडियो में मृतक ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर से लेकर जेई सहित पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करते कहा है,कि सब मिलकर पावर का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
नतीजतन पुलिस अब इस हत्याकांड की कई पहलुओ से जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है,कि आखिर सोमवार की सुबह वह किसके बुलाने पर घर से निकले थे। वही अगर उनको जान का खतरा था, तो उन्होने इसकी जानकारी पुलिस को क्यो नही दी?
वही भाजपा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते कहा है,कि मेरा कोई लेना-देना जीतू से नहीं है। वीडियो की माने तो अभियंता भी जांच के दायरे में हो सकते है। क्योकी जानकारी के अनुसार जीतू ठेकेदारी भी करता था।
वही एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को पीपरा थाना क्षेत्र पहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही कई बिन्दुओं पर गहराई से जांच किया। वही एसपी ने घटना के सफल उदभेदन को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। एफएसएल टीम व श्वान दस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वही मृतक के मरने के पूर्व का एक वायरल वीडियो का फॉरेंसिक टीम से जांच करायी जा रही है। साथ ही एसपी स्वयं भी इस हत्याकांड से जुड़े पहलुओ की नजर बनाये हुए है। साथ ही विभिन्न पहलुओं की वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला व डॉग स्क्वॉड टीम को भी लगाया गया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट