बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन काले कपड़े में दिखें सपा विधायक, डिप्टी सीएम ने बताया शर्मनाक तो अखिलेश यादव ने दी सफाई

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन काले कपड़े में दिखें सपा विधायक, डिप्टी सीएम ने बताया शर्मनाक तो अखिलेश यादव ने दी सफाई

DESK: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। पहले ही दिन सपा विधायक काले रंग के कपड़े पहने नजर आए। जिसे लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है। इस घटना को राज्य सरकार ने शर्मनाक बताया है। वहीं सपा प्रमुख ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि, वह लोग सरकार और नई नियमावली का विरोध कर रहे हैं। 

दरअसल, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक काले रंग के कुर्ते पहने नजर आए। विपक्ष के विधायकों को काले रंग का वस्त्र पहने देख डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'आज सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान सपा के काले मन के संक्रमित डीएनए और कुकृत्य को पूरे देश ने देखा,सदन में पहली बार किसी दल के नेता शोक प्रस्ताव में काले कपड़ों में प्रदर्शन किया है, शोक प्रस्ताव के दौरान काले वस्त्र पहन कर प्रदर्शन करना संसदीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुःखद घटना है।'

उन्होंने आगे लिखा कि 'समाजवादी पार्टी के कुकृत्यों के चलते आज पूरा देश शर्मसार हुआ है। शोक प्रस्ताव के दौरान इस तरह की अतिनिंदनीय घटना आज तक नहीं हुई, सदन में सपा ने आज जो कुकृत्य किया है इसके लिए जनता माफ नहीं करेगी, प्रदेश के 24 करोड़ लोगों की तरफ से हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।'

वहीं इस मामले में सफाई देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 'ये सरकार और नई नियमावली का विरोध है। लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं। जनता ने हमें चुनकर भेजा है। सरकार नहीं चाहती कि हम सरकार के सामने जनता के सवाल उठाएं इसीलिए नए नियम ला रहे हैं। हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर अपने सवाल उठाएंगे।'

Suggested News