बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर आयोजित, औरंगाबाद जिलाधिकारी ने जनता से सीधा संवाद कर किया ऑन स्पॉट समस्या का समाधान

जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर आयोजित, औरंगाबाद जिलाधिकारी ने जनता से सीधा संवाद कर किया ऑन स्पॉट समस्या का समाधान

औरंगाबाद. नबीनगर प्रखंड के तोल पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांगी के मैदान में विशेष शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने किया. शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास,राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना इत्यादि), कृषि, पशुपालन, बैंक, मत्स्य, कबीर अंत्येष्ठि योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति ,आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग इत्यादि का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला पदाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण/भ्रमण किया। मौके पर डीएम के द्वारा मेडिकल कैंप में दवाइयों का वितरण, राशन कार्ड निबंधन, ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण की जानकारी, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण, पोषण कार्यक्रम अंतर्गत जानकारी, आधार केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस विशेष शिविर मे जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। तदनुसार ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया गया है।। 

जन समाधान कार्यक्रम के शिविर में विधान सभा सदस्य विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, स्थानीय जन प्रतिनिधि यथा माननीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , तोल पंचायत और आसपास के मुखिया व अन्य ने उपस्थित होकर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस विशेष शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त नबीनगर की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम शास्त्री द्वारा सुना गया। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या का समाधान भी किया गया है। आवश्यकतानुसार विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगो के द्वारा स्थानीय समस्याओं के निराकरण का मामला लाया गया। डीएम ने ठोस कार्रवाई कर निराकरण की बता कही।

औरंगाबाद जिला मुख्यालय से दूरस्थ प्रखंड नबीनगर में आयोजित विशेष शिविर में हजारो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। अभूतपूर्व व अप्रत्याशित ग्रामीणों की उपस्थिति विशेष शिविर के आयोजन की सफलता को संपुष्ट कर रही थी। वास्तविकता में पूरा समाहरणालय औरंगाबाद तोल पंचायत में कार्यरत रहा। जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी नबीनगर प्रखंड की जनता के दरबार में उपस्थित होकर राज्य /केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे। 

विशेष शिविर में डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगो को डीएम समेत जिला के वरीय पदाधिकारी से रू ब रू होकर अपनी बात/समस्या को रखने हेतु जिला मुख्यालय जाने में कई कठिनाई हो सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ही आपके समक्ष उपस्थित है। इस  अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। बताते चले कि विशेष शिविर समाहरणालय की तरह कार्य कर रहा था। डीएम के साथ जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एडीएम, डीपीआरओ, एसडीपीओ, निदेशक डीआरडीए, एएसडीएम के अतिरिक्त प्रखंड के पदाधिकारी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, पीओ व अन्य मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि के द्वारा भी शिविर का भ्रमण किया गया।

इस दौरान कई ग्रामीण के द्वारा अपना हेल्थ चेक अप कराते हुए दवाइया भी ली गई। काफी संख्या में नए और पुराने राशन कार्ड तथा आवास एवं जॉब कार्ड निर्माण के आवेदन भी प्राप्त हुए है। कृषि परामर्श, चिकित्सा ओपीडी, पशु चिकित्सक का संचालन स्टॉल पर किया गया था। साथ ही आवास, शौचालय, हर घर नल जल योजना, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन कार्ड से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुए। 

स्वास्थ्य शिविर से लगभग 1005 लोग लाभान्वित हुए। आयुष्मान कार्ड हेतु 53 आवेदन, 60 नेत्र जांच, मोतियाबिंद  के लिए 24 लोगों का निबंधन किया गया। राजस्व शिविर में 31 लोग ने आवदेन दिए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 175 एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 03 आवेदन प्राप्त किए गए। मनरेगा के तहत 84 आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में कुल 67 परिवारों को परिवार नियोजन का परामर्श दिया गया। खाद्य एवम आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्ड के कुल 121 आवेदन लिए गए है। पंचायती राज विभाग द्वारा 22 आवेदन प्राप्त किए गए। डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा कुल 89 आवेदन प्राप्त किए गए। बिजली संबंधित 17 आवेदन प्राप्त किए गए। पशु चिकित्सा के 699 लाभार्थी ने पशु औषधि प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कल्याण विभाग द्वारा 50 आवेदन एवं कृषि विभाग के तहत 09 आवेदन प्राप्त किए गए।

इस कार्यक्रम में माननीय विधानसभा सदस्य विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, एएसडीएम मालती कुमारी, डीपीआरओ  इफ्तेखार अहमद, डीएसपी लाइन आकाश कुमार, डीसीएलआर  स्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय मुखिया, सरपंच एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Suggested News