पूर्णिया में रफ्तार बनी जानलेवा, सिलीगुड़ी जा रहे व्यवसायियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी

पूर्णिया. एक कार के अनियंत्रित हो जाने से जिले के डगरूआ थाना के विश्वासपुर के पास एनएच 31 पर शनिवार सुबह भीषण दुर्घटना हुई. यहां एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में दो व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि अन्य लोग सुरक्षित हैं. 

घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. डगरूआ थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल ने कहा कि गुलाबबाग से एक व्यवसाई अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी की तरफ जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर कार पलट गई और पेड से टकरा गई.

हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं . फिलहाल घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है.

Nsmch
NIHER