बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसएसबी ने नक्सलियों की तोड़ी कमर, सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी अफीम को किया नष्ट

एसएसबी ने नक्सलियों की तोड़ी कमर, सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी अफीम को किया नष्ट

GAYA : बिहार में नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. बताते चलें की गया जिला नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. इस इलाके में नक्सलियों ने अपनी आर्थिक मजबूती के लिए लेवी मांगने के अलावे जंगलों में अफीम की खेती करना शुरू कर दिया है. 

नक्सलियों के इस काम से हर साल करोड़ों रुपए की आमदनी होती है. बिहार में नक्सलियों के आर्थिक पक्ष को कमजोर करने के लिए अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. यह अभियान आज भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गया जिला के बियाबान जंगलों में सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगे अफीम की खेती को सीमा सशस्त्र बल ने जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया है. 

ताजा मामला गया जिला के नक्सल प्रभावित इलाका बाराचट्टी का है, जहां लगभग डेढ़ सौ बीघा भूमि पर नक्सलियों के अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. एसएसबी की इस कार्रवाई से नक्सलियों के बीच हड़कंप मच गया है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News